Homeराजस्थानजयपुरसम्मान निधि के अभाव में दर दर भटकते स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकार ,independent...

सम्मान निधि के अभाव में दर दर भटकते स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकार ,independent accredited journalist

कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर!स्मार्ट हलचल/विधान सभा चुनाव में जयपुर से ही 2-2 पत्रकार, विधायक सत्ता दल से बने हैं ! यह स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकारों एवं वरिष्ठ पत्रकारों की व्यथा मिटाने में सहयोगी होंगे ! अनन्य, वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्यमंत्री / स्वयं जन संपर्क मंत्री भी हैं, पत्रकारों को 70 वर्ष और ज्यादा अवस्था में/ज्यादा उम्र में खुद और परिवार को आर्थिक खर्चे के लिए दर दर भटकना पड़ता है...? क्या उचित है कि किसी पत्र पत्रिका से और राज्य सरकार से कोई आर्थिक सहारा नहीं है?
यंहा तक कि वरिष्ठ अवस्था पेंशन भी नहीं होती है? जबकि अन्य सभी को सम्मान निधि से ₹15000/- प्रति माह पेंशन भुगतान होती है ! इनके नियमों में किलिष्ठता को सरल करने का आग्रह/ प्रतिवेदन राष्ट्रीय महा सचिव, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जॉर्नलिस्टस इंडिया, भोपाल और वाईस प्रेसिडेंट ऑफ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद फाउंडेशन,राजस्थान जयपुर से राज्य सरकार को प्रेषित किये गए एवं उपनिदेशक, सूचना जन संपर्क विभाग जयपुर ने भी अभिशंसा निर्धारित प्रपत्र में की है,माननीय मुख्यमंत्री को भी संपूर्ण दस्तावेजात प्रस्तुत करने पर जिन्हें आयुक्त महोदय को प्रस्तुत किया! अभी तक कोई राहत नहीं मिल रही है ? और तो और मेडिकल क्लेम्स का भुगतान भी बजट के अभाव में एक वर्ष बाद भी भुगतान नही किया है? वार्ता उपरांत मुख्य मंत्री महोदय ने प्राथमिकता से निस्तारण का आश्वासन दिया है!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES