प्रमोद तिवाड़ी
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र गारुवाल करई ने सूरौठ पुलिस थाना परिसर में परिंडे लगाए। इस अवसर पर सूरौठ थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल खेम सिंह जाट, कांस्टेबल देशराज, जगदीश सरपंच खेड़ी हैवत आदि ने भी सहयोग किया। थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने कहा कि परिंडे लगाना पुनीत कार्य है। इस कार्य में सभी को आगे आना चाहिए।


