Homeभीलवाड़ाअब्दुल हामिद सोल्जर्स व इक़बाल चैलेंजर्स का शानदार प्रदर्शन

अब्दुल हामिद सोल्जर्स व इक़बाल चैलेंजर्स का शानदार प्रदर्शन

अब्दुल हामिद सोल्जर्स व इक़बाल चैलेंजर्स का शानदार प्रदर्शन

आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने परवान पर

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आठ दिवसीय आजम शाह मेमोरियल क्रिकेट कप टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन पहला मुकाबला अब्दुल हामिद सोल्जर्स ओर बहादुर शाह जफ़र के बीच खेला गया। अब्दुल हामिद सोल्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रियाज़ मोहम्मद के 31 रन की बदौलत 143 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे बहादुर शाह जफ़र 118 पर आल आउट हो गयी। मन ऑफ द मैच समीर की घातक गेंदबाज़ी 3 ओवर मे 4 विकेट की बदौलत रहे। आजम शाह मेमोरियल प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला इक़बाल चैलेंजर्स ओर अशफाकुल्ला के बिच खेला गया। इक़बाल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नईम मोहम्मद के 38 रन की बदौलत 146 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे अशफाकुल्ला 81 पर आल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सलमान घातक गेंदबाज़ी 4 ओवर मे 19 रन 3 विकेट की बदौलत रहे। आयोजन सचिव इरफान मंसुरी ने बताया कि सेमीफाइनल में चार टीमें आपस में भिडगी जिसमें आजम फायटर्स का मुकाबला टीपू सुल्तान टायगर से होगा। वही जाकिर हुसैन का मुकाबला अब्दुल हमीद सोल्जर से होगा। आजम शाह मेमोरियल प्रतियोगिता में सीकर फतेहपुर से आए कमेंट्री कर रहे अल्ताफ हुसैन अपनी दिलकश आवाज से मौजूद दर्शकों का मन मौन रहें हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES