Homeस्मार्ट हलचलउपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक सम्पन्न,republic day celebration

उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक सम्पन्न,republic day celebration

republic day celebration

स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास व गरिमामय तरीके से मनाए जाने को लेकर सोमवार को तहसील गंगधार के सभागार में उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमे तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
उपखण्ड स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार परिसर में मनाया जावेगा जहां सुबह 9:30 उपखण्ड अधिकारी झंडा फहराकर परेड की सलामी लेगे। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किए जायेगे। सभी सरकारी कार्यालयों पर सुबह 8.15 बजे झंडा फहराया जाएगा
बैठक में उपखंड अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही अलग अलग जुम्मेदारी सोपी गयी। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ सफाई ,पेयजल ,टेंट,माइक ,बैठक ,
सुरक्षा ,सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जुम्मेदारी दी,साथ ही समारोह में सम्मानित किए जाने वाले राष्ट्रीय,राज्य स्तर पर भाग लेने वाले, प्रर्यावरण संरक्षण सांस्कृतिक,कला ,उत्कृष्ट खिलाड़ी,बहादुरी का कार्य करने वाले,सामाजिक कार्यकर्ता,राजकीय कर्मचारियों के नाम 20 जनवरी तक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भिजवाए जायेगे।
साथ ही शिक्षण संस्थाओं के बच्चों को मिठाई वितरण व्यवस्था के ग्राम पंचायत चौमहला को निर्देशित किया ।
इस दौरान बैठक में पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा ,तहसीलदार मोहनलाल मेहर , चौमहला सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी,व्यापार संघ अध्यक्ष मनोहर लाल ओसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन,किराना व्यापार संघ संरक्षक हंसराज जैन,थाना प्रभारी संदीप विश्नोई सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान , व्याख्याता ओम शर्मा ,प्रधानाध्यापक कुमोद शर्मा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES