भीलवाड़ा । अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा, (पाराशर ब्राह्मण समाज एवं महिला प्रकोष्ठ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवम पाराशर समाज भीलवाड़ा की बैठक क्यारा के बालाजी पुर में संपन्न हुई । जिसमे आगामी 10 मई को परशुराम महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा और परशुराम जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया तथा सभी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया की 10 मई को शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो ।