भीलवाड़ा । जिले के रायला थाना क्षेत्र में 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग कर हत्या करने के मामले के एक वांछित चल रहे आरोपी को जोधपुर के झंवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । झंवर थाना क्षेत्र के जोलियाली गांव निवासी भूटाराम उर्फ भूपेंद्र बिश्नोई भीलवाड़ा पुलिस के अलावा झंवर व बालेसर थाने का भी वांछित है।थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के अनुसार भूटाराम पर झंवर थाने से 25 हजार सहित कुल 75 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी कर उसे एक पिस्टल भी बरामद की है। भूटाराम झंवर थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले और जिले के बालेसर थाने में एनडीपीसी के मामले में वांछित चल रहा था। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उसके क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को सूचना दी थी कि वह धवा गांव के पास अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया है और कुछ देर बाद अपने गांव जोलियाली जाएगा। इस पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में चार थानों की टीमों को लगाकर नाकाबंदी करवाई गई. भूटाराम और भूपेंद्र बिश्नोई अपनी गाड़ी से जब वापस आ रहा था, तो पुलिस ने उसे घेर लिया। जिसे देख भूपेंद्र गाड़ी उतर कर भागने लगा, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया ।