Homeराजस्थानजयपुरअपने चहेतों के फायदे के लिए नाले में सरपंच बना रहा सड़क,...

अपने चहेतों के फायदे के लिए नाले में सरपंच बना रहा सड़क, प्रशासन मौन

अपने चहेतों के फायदे के लिए नाले में सरपंच बना रहा सड़क, प्रशासन मौन

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा इन दिनों अपने चहेतों लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कृष्णा कॉलेज के पास से गुजर रहे गोमती नाले में जेसीबी की सहायता से सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। उपखंड प्रशासन को मामले की जानकरी होने के बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ हैं। ग्रामीणों के ज्ञापन के मुताबिक ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से कुछ भू-माफियाओं के द्वारा गैर मुमकिन नाले में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। यह गैर मुमकिन नाला कृष्णा कॉलेज के पास से होते हुए मोरडी की ढाणी की ओर जाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस गैर मुमकिन नाले में पहाड़ का पानी आता हैं। जिसका जल संग्रहण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लाखों रूपये की लागत से एनीकट बनाया गया। उसको को भी ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। इस एनीकट के पानी से जंगल के जानवर अपनी प्यास बुझाते हैं और आसपास के किसानों के कुओं के पानी का जलस्तर सामान्य रहता हैं। एनीकट के तोड़ने पर बरसात के दिनों में 200 मीटर की दूरी पर बसा बलाई मोहल्ला, डाकोत मोहल्ला पहाड़ के पानी से जलमग्न हो जायेंगे। स्थानीय ग्रामीण दिनेश जाट ने बताया कि शुक्रवार को नारायणपुर तहसीलदार को गैर मुमकिन नाले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की लिखित शिकायत दी गई थी। उसके बाद भी प्रशासन की उदासीनता के चलते पिछले दो दिनों से कार्य को रोकने के बजाय ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रोली की सहायता से कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। इस मामले में जब ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा इन दिनों कोई निर्माण कार्य नही चल रहा हैं। इस मामले में जब नारायणपुर तहसीलदार लोकेश चौधरी को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। अब देखने की बात है आखिरकार प्रशासन इस मामले पर कब तक संज्ञान लेता हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES