उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार की दोपहर सवारियों से भरी बस को सामने से ट्रक से टक्कर मार दी. ट्रक बस की एक साइड को चीरते हुए निकल गया. हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसा सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में जमल्दीपुर के पास हुआ है। पुलिस ने हालांकि अभी छह के मरने की पुष्टि की है। तीन लोगों की पहचान हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार बांगरमऊ की ओर से उन्नाव आ रही निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास पहुंची थी। इसी दरम्यान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस को एक तरफ से चीरते हुए ट्रक आगे निकल गया। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। घायल लोग बसों से बाहर तक लटके दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायलों को सीएचसी सफीपुर पहुंचाया।
हर तरफ मची चीख-पुकार
बता दें कि डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए. बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कोई घायल तो कोई अपने बाजू वाले को देखकर घबरा रहा था. स्थानीय लोगों ने एक-एक करके जिंदा और मृतक लोगों को बस के अंदर से निकाला. इस दौरान पुलिस ने सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है. फिलहाल घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है.