अंडर पास के कार्य में लेट लतीफी का खामियाजा भुगत रही जनता
व्यापार संघ व नगर हित संघर्ष समिति ने ज्ञापन सोपा
दिलीप जैन
चौमहला
चौमहला – स्मार्ट हलचल /गंगधार की राह अभी भी आसान नही हुई ,अंडर पास के कार्य में लेट लतीफी का खामियाजा जनता भुगत रही है,आम जन को तीन से चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा, वही अंडर पास के पास रहवासियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल ,घर का दरवाजा खुल रहा अंडर ब्रिज के गड्डे में, बाईपास पर वाहन चालकों को धूल भरे गुबार का सामना करना पड़ रहा। लेकिन जुम्मेदारो के कान पर जूं तक नही रेकी है। सोमवार को किराना व्यापार संघ, नगर हित संघर्ष समिति ने रेल मंत्री सहित रेल अधिकारियों के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है साथ कहा यदि कार्य में गति नही हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कस्बे के मध्य गुजर रही दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर स्थित रेल फाटक पर अंडर पास का कार्य धीमी गति से चलने के कारण कस्बे वासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ,वही कस्बे का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, कार्य चलते चलते चार माह हो गए लेकिन अभी तक कार्य पूरा नही हुआ है। तथा जाली बांधने व सीसी का कार्य धीमी गति से चल रहा कार्य में मात्र पांच छ आदमी लगे हुए है जबकि लेबर बड़ा कर कार्य तेज गति से भी किया जा सकता है।
आम लोगो की परेशानी को देखते हुए किराना व्यापार संघ व नगर हित संघर्ष समिति ने रेल मंत्री सहित रेल अधिकारियों के नाम ज्ञापन देकर कार्य तेज गति से करवा कर शीघ्र पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा की अंडर पास का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है ,निकट ही बरसात का मौसम आने वाला है यदि कार्य पूरा नही हुआ तो बरसात में कार्य में परेशानी होगी। यदि कार्य में तेजी नही आई तो आंदोलन किया जाएगा चौमहला कस्बा बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
यह रहे मोजूद
इस अवसर पर किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया,व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, नगर हित संघर्ष समिति के प्रशांत सोनी, अशोक मांदलिया,अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र जैन,किशोर गुप्ता,मुकेश गुप्ता,अरविंद महाजन,निलेश कोठारी,विनायक अग्रवाल,राकेश प्रजापत,अंतिम नांदेचा,देवेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।
चौमहला कस्बे के मध्य से गुजर रही रेल फाटक नंबर 32 को रेलवे ने स्थाई रूप से बंद कर यहाँ अंडर पास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, रेलवे ने फाटक को एक जनवरी से स्थाई रूप से बंद कर दिया था तब से इस मार्ग पर यातायात बंद है, रेलवे द्वारा रेल लाइनों के नीचे सीमेंट कंक्रीट से बने बाक्स लगा दिए और कस्बे के दोनो ओर खुदाई शुरू कर दी थी लेकिन कार्य बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है ,जब कार्य शुरू हुआ था तब मार्च तक कार्य पूर्ण होने का कहा गया थे लेकिन अभी बहुत कार्य शेष है अंडर पास मार्ग के दोनो ओर सीसी रोड , दोनो ओर दीवाल आदि कार्य अभी तक शुरू नही हो सके।
अधूरे कार्य से लोगो को परेशानी
बाक्स
फाटक बाहर की ओर मकानों के सामने मात्र एक दो फीट जगह शेष रह गई जिससे इन मकानों में रहने वालो को परेशानी हो रही है , यहां के रहवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।इन मकानों के पास पगडंडी से ही राहगीर पैदल आ रहे है कई बार आते जाते राहगीर खुदाई की गई गड्डे में फिसल कर गिर रहे है।
बाईपास पर धूल भरे गुब्बारे
अंडर पास का कार्य चलने से कस्बे से निकलना वाला सारा यातायात बाईपास से गुजर रहा है,जिस कारण लोगो को तीन से चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है,इस मार्ग पर मल्हार गंज से ओवर ब्रिज तक सड़क कच्ची होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है साथ ही धूल के गुबार का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार व्यवसाय प्रभावित
बाक्स
यही मार्ग कस्बे को कई गांवों से जोड़ता है और यही मुख्य मार्ग चार माह से बंद होने से कस्बे का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है ,बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है, शादी विवाह का सीजन चल रहा है व्यापार प्रभावित होने से जिससे व्यापारी चिंतित है।
मेला शुरू
ग्राम पंचायत द्वारा मेला रामनवमी 22 अप्रैल से शुरू हो गया यह मेला गंगधार चौमहला के मध्य आयोजित होता है ,मेले में जाने के लिए स्थानीय लोगो को काफी परेशानी होगी,मेले में जाने वालो को रेलवे पटरिया क्रास कर जाना होगा,जिससे हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहेगा। ग्राम पंचायत द्वारा उपखंड अधिकारी सहित रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर मेले के दौरान अंडर पास पर पैदल मार्ग उपलब्ध कराने को लिखा था लेकिन उस और कोई कार्यवाही नहीं हुई।
एक और बाजार दूसरी ओर अस्पताल मुक्ति धाम
बाक्स
कस्बे की भौगालिक स्थिति इसी है की फाटक की एक और आधी से अधिक आबादी मुख्य बाजार स्थित है तो दूसरी ओर आधी से कम आबादी अस्पताल,बस स्टेंड,तहसील, एसडीएम आफिस,पुलिस थाना,कृषि उपज मंडी अदालत,मुक्तिधाम स्थित है, जिस कारण लोगो को इधर से उधर आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
” मेला शुरू होने से काफी पूर्व हमने रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्य शीघ्र पूरा करने को लिखा था,लेकिन उन्होंने कार्य पूरा नही है, हमने उनसे मेले के दौरान अंडर पास से वेकल्पिक रास्ता देने को लिखा था उन्होंने इस और ध्यान नही दिया
प्रेमलता अशोक भंडारी
सरपंच
ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला
,, अंडर पास का कार्य चलते चलते चार माह हो गए ,कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है,जनता परेशान हो रही है,व्यापार,व्यवसाय प्रभावित हो रहा है,कार्य में गति नही आई तो आंदोलन किया जाएगा
पवन पिछोलिया
अध्यक्ष
किराना एवम खाघ व्यापार संघ चौमहला