बजरी पर रोक फिर भी अवैध खनन जारीः बनास नदी से रोजाना 150 से ज्यादा वाहन ले जाते हैं बजरी
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल । पुलिस, खनिज विभाग और प्रशासन की ओर से अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर किये जा रहे तमाम दावे जमीनी हकीकत में खरे नहीं उतर रहे हैं। मांडलगढ़,काछोला, बीगोद , बडलियास क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी के कई स्थानों पर अवैध बजरी माफिया रोजाना बजरी का अवैध परिवहन और खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं। देर रात्रि नदी से बजरी भर कर ट्रेलर, ट्रक कोटा के लिए श्यामपुरा, मांडलगढ़, बरुंधनी के रास्ते कोटा की ओर जा रहे हैं। इसके चलते सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, साथ ही लोगों को भी ये बजरी माफिया जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देने की बात कहकर बजरी के दाम काफी ज्यादा ले रहे हैं।
ज्ञात रहे कि सरकार ने अभी मांडलगढ़ क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी से किसी फर्म को बजरी खनन का ठेका वैध नहीं कर रखा है। ऐसे में बनास नदी से बजरी खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सरकार ने प्रशासन और खनिज विभाग, पुलिस विभाग को बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद बजरी खनन और परिवहन थम नहीं रहा है। अभी भी बनास नदी से रोजाना 150 से ज्यादा वाहन बजरी भरकर जा रहे है।