भीलवाड़ा । मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमल मुनि मसा, के सानिध्य मैं अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव का आयोजन आगामी 10 मई को मंडफिया सावलिया मैं होगा। श्रावक संघ अध्यक्ष राजमल मारू मंत्री महेश फाफरिया, कोषाध्यक्ष कोमल मारू ने बताया की मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमल मुनि, उपप्रवर्तिनी विजयप्रभास मसा, पूज्या श्री एषणा आदि ठाणा का पावन सानिध्य मिलेगा।
भीलवाड़ा से अलका मनीष बंब, लाड देवी, लक्ष्मी देवी कोठारी, तारादेवी डागलिया, अशोक जैन, मंजू जैन, सुशीला देवी नाहर, आशा गोखरू सहित देश भर के 62 वर्षीतप आराधक शामिल होंगे। श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पारणा महोत्सव के दौरान मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमल मुनि मसा के सानिध्य मैं मंडल कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण होगा जिसमें कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया कि पारणा महोत्सव के अंतर्गत मांगलिक कार्यक्रम दिनांक 9 मई को प्रातः 6:30 बजे प्रार्थना, प्रवचन 9 बजे, मेहंदी एव चोबीसिया दोपहर 3 बजे, गुरु भक्ति संध्या रात्रि 8:00 बजे, वही दिनांक 10 मई को प्रार्थना प्रात 6:30 बजे, तपस्वी सम्मान वरघोड़ा प्रातः 8 बजे, ध्वजारोहण, स्वागत प्रातः 9 बजे, प्रवचन प्रातः 9:15 बजे, वर्षीतप अभिनंदन व पारणा प्रातः 10:30 बजे, गौतम प्रसादी प्रात 11:30 बजे आयोजित होंगे।