Homeराज्यउत्तर प्रदेशइंश्योरेंस की रकम लेने के चक्कर में कार मलिक ने खुद अपनी...

इंश्योरेंस की रकम लेने के चक्कर में कार मलिक ने खुद अपनी कार चुराई

 यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ऑडी कार (Audi car) के मालिक ने खुद अपनी गाड़ी चोरी (steal your car) कर उसे चोर बाजार में बेचना चाहा, लेकिन उसके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. यह मामला लखनऊ के विभूति थाने से जुड़ा हुआ है. यहां ऑडी कार के मालिक  ने अपनी कार को चोरी कराने की साजिश रची. फिर विभूति खंड थाने जाकर गाड़ी चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई, ताकि बीमा कंपनी में क्लेम कर पैसा  ले सके. उसने ऑडी को चोर बाजार में बेचकर वहां से भी पैसे हड़पने की तैयारी कर ली थी।

पुलिस का कहना है कि ऑडी कार को कोई और नहीं, बल्कि गाड़ी मालिक अंकुर श्रीवास्तव ने ही अपने दोस्त हितेश के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी. कार के मालिक अंकुर ने बीमा कंपनी से पैसे लेने के लिए यह साजिश रची थी।

बीते साल 2019 में अंकुर श्रीवास्तव की ऑडी का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद वह ऑडी को बेचना चाहता था, लेकिन उसको सिर्फ इसके 10 लाख रुपये ही मिल रहे थे, जबकि उसकी ऑडी की कीमत एक करोड़ थी. इसी को लेकर उसने यह चोरी की प्लानिंग की, ताकि इंश्योरेंस कंपनी से भी पैसे ले सके और फिर जब बीमा कंपनी से पैसे मिल जाएं, इसके बाद वह ऑडी को चोर बाजार में बेचकर भी पैसे ले सके।

डीसीपी ईस्ट लखनऊ प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का केस बीते 27 तारीख को थाना विभूति खंड में दर्ज कराया गया था. इसमें निर्माण निगम में काम करने वाले अंकुर श्रीवास्तव, जोकि असिस्टेंट ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत हैं, इनकी ऑडी कार चोरी की सूचना दी गई थी, जिसको बरामद कर लिया गया है. जिसने यह गाड़ी चोरी की थी, वह खुद गाड़ी का मालिक अंकुर श्रीवास्तव था।

इंश्योरेंस की रकम लेने के चक्कर में कार मलिक ने खुद बनाया अपनी कार का चोरी करवाने का प्लान बनाया था. कार मलिक अंकुर श्रीवास्तव के पास ऑडी कार है. अंकुर श्रीवास्तव का के इंश्योरेंस का पैसा खाने के चक्कर में थे. ये निर्माण निगम लिमिटेड में एडी 2 के पद पर तैनात है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES