ऊपरमाल पत्थर खदान मजदूरों ने सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम की मांग, राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का मिले लाभ को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- बिजौलियां ऊपरमाल पत्थर मजदूर के संगठन की बैठक मजदूर वर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर कस्बे के जागेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा यूनियन के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक के पश्च्यात मजदूर वर्ग ने रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन के तत्वावधान में दर्जनों पत्थर मजदूरों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम ओर मजदूर हितों की सुरक्षा के लिए एक पत्र दिया। पत्र के माध्यम से मजदूरों ने बताया कि बिजौलियां क्षेत्र में लगभग 1500 से अधिक सेंड स्टोन की खदाने वह 3500 से अधिक स्टॉक संचालित है। हजारों हजारों से अधिक मजदूर यहां पर कार्यरत है। श्रमिक सिलिकोसिस और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। 30 साल की उम्र के बाद श्रमिक वर्ग को सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। और साथ ही परिवार की आर्थिक हालत भी दयनीय है। मजदूरों की समस्या को देखते हुए 16 में 2022 को राज्य सरकार के द्वारा खान श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था। किंतु उसका क्रियान्वयन अभी तक पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। बोर्ड के गठन के बाद से ही अभी तक श्रमिकों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पत्र में बोर्ड के माध्यम से ऊपर माल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरीन करने, मजदूरों को बेहतरीन सुविधाएं देने, खनन श्रमिकों के रूप में पहचान दिलवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, खनन श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं में पेंशन, बीमा, बच्चों को छात्रवती दिलवाले सहित अन्य मांगे की गई। श्रमिकों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने, मजदूरी के अलावा अन्य लाभ जैसे बोनस, छुट्टियों आदि का प्रावधान किये जाने, श्रमिकों के उज्जवल भविष्य के लिए बोर्ड को क्रियान्वित देने की मांग की गई। ज्ञापन देने में मजदूर यूनियन अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ग्रामीण व सामाजिक विकास संस्था के अभय सिंह, माधुलाल, सुरेश बलाई, गंगाराम सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।