Homeराजस्थानजयपुरनलों से आ रहा गंदा व बदबूदार पानी, जलदाय विभाग के कर्मचारियों...

नलों से आ रहा गंदा व बदबूदार पानी, जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने लिया जायजा

मनीष कुमार सैन

पावटा /स्मार्ट हलचल/एक ओर जहाँ भीषण गर्मी के मौसम में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत है, वहीं कस्बे के वार्डो में पेयजल लाईन के नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे कस्बावासियों के समक्ष एक तो कोढ़, ऊपर से खुजली वाली स्थिति बन गई है। कस्बे के एफएसबी मौहल्ला मोदी मन्दिर के पास वार्ड 13 में पेयजल लाईन के नलों से निरन्तर गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। ऐसे में वार्डवासियों को मजबूरन निजी खर्च पर टैंकर से पानी मंगवाकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस सम्बंध में कई बार पीएचईडी विभाग को अवगत करवाया गया। इधर बुधवार सुबह को जलदाय विभाग के कर्मचारी सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा पेयजल आपूर्ति का जायजा लिया। कर्मचारियो ने बताया कि पानी के कई कनेक्शन नालियों के बीच आ रहे है। लेकिन नालियों की सफाई नहीं होने के कारण लिकेज पकड़ में नहीं आ रहा है। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता दयाराम जाट का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से मैं स्वयं इसको देख रहा हूं। सफाई कर्मियो से भी नालिया साफ करने को कहा गया है। इस दौरान वार्ड पार्षद संजय सैन, मुकलेश शर्मा, अनिल सैन, निरंजन लाल, अनु लाटा, जगदीश शर्मा, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES