Homeराजस्थानगंगापुर सिटीअन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया

अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया

अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया
वतन फाउंडेशन ने किया पत्रकारों का अभिनंदन
सवाई माधोपुर, 3 मई। स्मार्ट हलचल।अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 3 मई, शुक्रवार को वतन फाउण्डेशन के सहयोग से उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं वतन फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी की अध्यक्षता तथा फाऊंडेशन महिला विंग की रुमा नाज व कैलाश सिसोदिया के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क ने इलेक्ट्रोनिक व प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रेस प्रतिनिधि आमजन को सूचना एवं तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने के कार्य से चूके नहीं। उन्होंने कहा कि विधायिका, न्याय पालिका एवं कार्य पालिका के पश्चात प्रेस भी लोकतंत्र का सबसे मजबूत चौथा स्तम्भ है। अगर प्रेस का यह चौथा स्तम्भ मजबूत होगा तभी तीनों स्तम्भ भी इस लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्र एवं अधीस्वीकृत पत्रकार राजेश शर्मा ने सभी पत्रकारों की ओर से वतन फाउण्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार संगठित रहकर अपना और राष्ट्र का विकास बड़ी सुगमता से कर सकते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिससे हर वर्ग सरकार, प्रशासन, आम आदमी भी कुछ अपेक्षा करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने कहा कि प्रेस की आजादी का अर्थ यह नहीं कि हम अपने मर्यादाओं से बाहर निकल जाएं। पत्रकारों को चाहिए कि वह निर्भीकतापूर्वक अपनी कलम का उपयोग करें। उन्हें किसी की भी कठपुतली बनने से बचना चाहिए। देश में मीडिया का एक सम्मानजनक स्थान बनाया हुआ है यही वजह है कि चतुर्थ स्तंभ के रूप में जाने वाले मीडिया को अन्य तीन स्तंभ बतौर उदाहरण न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका भी काफी महत्व देती है और देश के लोकतंत्र के बचाव के लिए मीडिया का एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी तय की हुई है। इस अवसर पर भास्कर के ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा ने कहा कि हमे अपनी जिम्मेदारी को ही बखूबी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह पीत पत्रकारिता से बचे। उन्हें अपने कलम का उपयोग आंखों से देखी घटना पर ही उपयोग करना चाहिए। किसी एक दूसरे से सुनकर नहीं होना चाहिए। साथी मानवीय दृष्टिकोण को भी बराबर का महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम को न्यूज 18 के गिरीराज शर्मा , सच बेधड़क के दिलीप पाटीदार, सादाब अली , सहायक जन सम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र मीना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
वतन फाउण्डेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते सभी का माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस दौरान स्वर्गीय रमाकान्त शर्मा पत्रिका संवाददाता खण्डार के असामयिक निधन हो जाने के उपरांत सभी ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES