मोटर साइकिल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बना कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने 4 बाइक सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि 29 अप्रैल को चिबुड़ा हाल गामठवाडा निवासी दर्शन सिंह चौहान पुत्र महेन्द्र सिंह चौहान ने रिपोर्ट देकर बताया की उसके घर के बाहर आंगन में पड़ी पल्सर बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चूरा कर ले गया। इस पर मामला दर्ज किया गया। इस पर डीएसपी रूप सिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने शीघ्र खुलासा करने के आदेश पर टीम द्वारा सागवाडा शहर में हो रही मोटर साईकिल चोरी के खुलासे के लिये प्रभावी गश्त की गई। टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान संजय पुत्र दिनेश डोडियार आया, जिसे गाड़ी संबंधित कागज मांगे गए तो नही दे पाया। इस पर थाने ले जाकर पूछताछ की गई। उसने क्षेत्र में बाइक चोरी करना कबूल किया।
आरोपी सागवाडा, सीमलवाडा, ओबरी कस्बों के आस पास रात्रि के समय घूमते और सुनसान जगह पर मकानों के बाहर रखी मोटर साइकिल का लॉक तोड़ कर गाड़ी लेकर घुमते थे और जब पेट्रोल खत्म हो जाता तो सुनसान जगह पर छोड़ देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में ओबरी माताजी फला पुलिस थाना ओबरी जिला डूंगरपुर निवासी संजय (20) पुत्र दिनेश डोडियार है। वहीं एक नाबालिग बाल अपचारी को भी डिटेन किया है।