Homeराजस्थानकोटा-बूंदी14 गरीब बेटियों की शादी के लिए 30 लाख रूपए का किया...

14 गरीब बेटियों की शादी के लिए 30 लाख रूपए का किया सहयोग,Marriage support of 14 poor daughters

14 गरीब बेटियों की शादी के लिए 30 लाख रूपए का किया सहयोग,

– कांटोली मां भद्रकाली आश्रम के श्रीराम महाराज के सहयोग से हुई 14 बेटियों की सर्वजातीय शादियां

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/निवाई ।स्मार्ट हलचल/जिले के निवाई उपखण्ड क्षेत्र के कांटोली आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज ने एक बार फिर अपनी उदारता को लेकर शुक्रवार को 14 बेटियों की शादी के लिए 30 लाख रूपए का सहयोग किया है।
श्रीराम महाराज अघोरी पहले लाखों लोंगों को नशा मुक्ति अभियान से जोडक़र नशे की लत से छुटकारा दिलवा चुके है। पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज ने अब तक 115 बेटियों की शादी में करीब 2.50 करोड रूपए की सहायता कर चुके है। उन्होंने शुक्रवार को 14 बेटियों की शादी के लिए 30 लाख रूपए का सहयोग किया है। गांव कांटोली स्थित मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज अघोरी आमजन के सहयोग से संचालित मां भद्रकाली सर्वजातीय कन्यादान योजना के तहत करोडों रूपए की सहायता कर धूमधाम से शादियां संपन्न करवा चुके हैं, उन्होंने एक वर्ष में 500 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य रखा है। श्रीराम महाराज का मानना है कि कन्यादान करने का सुअवसर जीवन में किस्मत वालों को ही नसीब होता है।
—– समाज से आगे आने की अपील ——
श्रीराम महाराज की इस समाज सेवा से सभी काफी प्रभावित हैं। श्रीराम महाराज का कहना है कि इस सब के लिए ईश्वर ने हमको सामथ्र्यवान बनाया है। हमें लोगों का सहयोग करना ही चाहिए। मेरे इन प्रयासों से प्रेरित होकर कोई और व्यक्ति भी समाज सेवा के जरिए गरीबों की मदद करता है तो ये मेरे लिए गर्व की बात होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES