Homeभीलवाड़ाचावंडिया फूलडोल महोत्सव भजन संध्या व छप्पन भोग कल

चावंडिया फूलडोल महोत्सव भजन संध्या व छप्पन भोग कल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में श्री चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव का आयोजन कल 6 मई को होगा, जिस दौरान विशाल भजन संध्या के साथ विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा, भजन संध्या में जाने-माने भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव का आयोजन कल सोमवार 6 मई को किया जाएगा, जिसमें विशाल भजन संध्या के साथ विशाल छप्पन भोग का आयोजन भी होगा, प्रातः 5 बजे चारभुजा नाथ का अभिषेक किया जाएगा, अभिषेक के बाद मंदिर में पूजा व हवन किया जाएगा, इसके बाद मंदिर शिखर पर ध्वज दंड चढ़ाया जाएगा, वही प्रातः 11:15 बजे चारभुजा नाथ को छप्पन भोग लगाकर महा आरती की जाएगी तथा शाम 5:15 बजे चारभुजा नाथ बैवाण में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे, जो गांव में नगर भ्रमण करते हुए चामुंडा माता तालाब स्थित पांडाल में पहुंचेंगे, वही संध्या आरती के समय चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का भोग लगाकर महा आरती की जाएगी तथा भजन संध्या में प्रसादी का वितरण किया जाएगा । विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार श्याम लाल गुर्जर गुवारड़ी, मुकेश महादेव, पूसा लाल माली अमरपुरा, रतन शर्मा मुंगाणा, धर्मराज चौधरी, डीजे किंग प्रेम शंकर चौधरी चावंडिया भजनों की प्रस्तुति देंगे, वही ममता कोटा व अंकित बाबू फतेहनगर व बबलू धनगर अपने नृत्य की प्रस्तुति देंगे, मंच का संचालन विनोद शर्मा द्वारा किया जाएगा, श्री चारभुजा फूलडोल कमेटी के सदस्य फूलडोल महोत्सव को तैयारीयों में लगे हुए है ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES