साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही में एक गिरफ्तार
कब्जे से 2 एंड्रॉयड मोबाईल फोन, 2 फर्जी सिम कार्ड व 2 फर्जी एटीएम कार्ड किए जब्त
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गांवड़ी के बाहर सोनोखर वाले रास्ते से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो एंड्राइड मोबाइल फोन, 2 दो फर्जी सिम कार्ड व 2 एटीएम कार्ड को भी जप्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 05.05.2024 को जुरहरा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गांवडी से बाहर सौनोखर वाले रास्ते पर एक व्यक्ति खडा हुआ है जिसके पास अवैध सिम कार्ड व अवैध ए.टी.एम. कार्ड हैं वह उन्हें बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर एएसआई जगराम को मय जाप्ता के मौके पर रवाना किया गया। जहां जगराम एएसआई मय जाप्ता के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर ग्राम गांवडी से बाहर सौनोखर वाले रास्ते पर पहुंचे तो वहां मुखबीर के बताये हुए हुलिया का एक व्यक्ति मिला जिसे घेरा देकर पकडा व उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम मौहम्मद अबरार पुत्र फकरूद्वीन जाति मेव उम्र 21 साल निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड व दो छदम नाम पते के ए.टी.एम. कार्ड मिले। मुलजिम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे सगे भाई फाजिल व जाबिर तथा मेरा चाचा रफीक पुत्र महमूद फर्जी सिम कार्ड व डॉक्यूमेन्ट से ऑनलाईन फर्जी खाते खोलते हैं तथा मैं व रफीक का लडका जाबिर फर्जी सिम व फर्जी ए.टीएम कार्डो को साईबर ठगों को महंगे दामों में बेच देते हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा फर्जी सिमों व दस्तावेजों से इलैक्ट्रानिक उपकरणो के माध्यमों से फर्जी खाते खोलकर फर्जी ए.टी.एम कार्ड बनाकर उनको ओ.एल.एक्स ठगी करने वाले लोगों को महंगे दामों में बेचकर अनुचित लाभ कमाते हैं। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।