पूर्व आईएएस जे पी मीना आदिवासी प्रगतिशील सगंठन के अध्यक्ष निर्वाचित
राकेश मीणा
जयपुर @ स्मार्ट हलचल/राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंद्रा गांधी नगर में आज आदिवासी प्रगतिशील सगंठन के द्विवार्षिक चुनाव-2024 संपन्न हुए,लक्ष्मीनारायण मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा निर्धारित चुनावी प्रक्रिया के तहत सम्पन करवाये गए जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व आईएएस अधिकारी जे पी मीना को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
इस दौरान द्विवार्षिक चुनाव-2024 में सुगर लाल मीना व आर० पी० मीना उपाध्यक्ष , महा सचिव शिवराम मीना ,सचिव चन्द्र प्रकाश मीना ,कोषाध्यक्ष चतरु सिंह मीना,संगठन सचिव कानजी लाल मीना सहित विधि सचिव रामदयाल मीना निर्वाचित हुए।