24 घंटे में किया वारदात का खुलासा, टाटा सफारी समेत पकड़े दो वाहन चोर,Incident revealed, Tata Safari
– दोनों शातिर वाहन चोर गोविंद नगर से टाटा सफारी लेकर हुए थे फरार
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अगुवाई में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हर तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में लगातार सफल चल रही गोविंद नगर पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने में भी सफलता प्राप्त की है। इस गिरोह के गिरफ्तार किए गए दो सदस्यों के पास से चुराई गई टाटा सफारी भी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर चोरी गये वाहन टाटा सफारी को बरामद करते हुए दोनों शातिरों की गिरफ्तारी के रूप में इस गिरोह का भंडाफोड़ करने जैसी महत्वपूर्ण सफलता तब मिली ,जब पुलिस आयुक्त, उपायुक्त दक्षिण जोन, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण और सहायक पुलिस उपायुक्त बाबूपुरवा के आदेशों निर्देशों के क्रम में घटनाओं की रोकथाम व अनावरण हेतु निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की विचारधारा के अनुरूप अपने विभागीय कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ करने वाले लोकप्रिय कार्यशैली के गोविंद नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर दीपक चौधरी,हेड कांस्टेबल त्रिपुरेश कुमार और संजय दत्त आदि की टीम निकली हुई थी।
इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी चोर दीपक वर्मा पुत्र तिलक सिंह निवासी केशवपुरम आवास विकास कल्याणपुर, मूल निवासी उमेदपुर सिकन्दरा जिला अलीगढ़ उसके साथी जीवन चटजीं पुत्र निरापद चटर्जी निवासी डबल स्टोरी हनुमान मंदिर के पास जनता नगर थाना बर्रा को गिरफ्तार गिरफ्तार चोरी गई टाटा सफारी को बरामद कर वाहन चोरी की इस घटना का 24 घंटे के अंदर ही सटीक और सफल अनावरण भी कर दिया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।