जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत
इस्लाम खान।
हिण्डोली। स्मार्ट हलचल/मंगलवार को दबलाना थाना क्षेत्र के मीणा की खोड़ी निवासी एक युवक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत का मामला सामने आया है। इस दौरान
मृतक के छोटे भाई दौलत ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया की धर्मराज पुत्र सीताराम मीणा उम्र 27 अपने खेत पर गोवंशो के लिए चारा काटने गया था। तभी धर्मराज को जहरीले कीड़े ने काट लिया। उसके कहराने की आवाज सुनकर परिजन खेत पर दौड़े तो वह अचेत अवस्था मे पड़ा मिला। सुचना पर दबलाना थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची और धर्मराज को हिण्डोली अस्पताल लाया। जहाँ चिकित्स्कों मे धर्मराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी मे मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही छोटे भाई की दौलत की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।


