भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और आईओसीएल के महाप्रबंधक जसजीत सिंह द्वारा पुलिस लाइन में उन पांच पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मांडल, आसींद और कारोई क्षेत्र में तेल चोरी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की है । सजग प्रहरी प्रोत्साहन योजना के तहत तेल पाइप लाइन से तेल चोरी की वारदात का 3 दिन में खुलासा किया था । तीन थानों में दर्ज प्रकरणों में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया । उपद्रवियों द्वारा पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी घटना पर अंकुश लगाने वालें कर्मचारियों, आम नागरिक और उत्कृष्ट पुलिस कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए सजग प्रहरी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है । वर्ष 2023 में आसींद, मांडल और कारोई थाना क्षेत्र में तेल पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में तत्कालीन वृताधिकारी आसींद लक्ष्मणराम , आशीष कुमार सहायक उपनिरीक्षक साइबर सेल, अय्यूब मोहम्मद सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल दीपक कुमार सुथार और चंद्रभान सिंह साइबर सेल भीलवाड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 दिन में वारदात कारित करने वालें चोरो को पकड़ा जिसके चलते ऐसी वारदातो पर अंकुश लगा । इसके लिए प्रोत्साहन योजना के तहत इन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में ए एस पी विमल सिंह, आईओसीएल परिचालन शाखा प्रबंधक अमित अग्रवाल के साथ जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।