सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इको क्लब के तत्वाधान में पर्यावरण जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान ने स्कूल परिसर में परिंडा अभियान की शुरुआत की। इसके पश्चात गांव में कई स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इको क्लब प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक चंदन सिंह डागुर व शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि पर्यावरण जन चेतना कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य खान ने जल संरक्षण, पौधारोपण एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर व्याख्याता देवेंद्र सिंह भागौड ,पालन सिंह गंधार, वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल मीणा, देवेंद्र सिंह धीरावत, नीतू शर्मा, राजेंद्र मीणा, अध्यापक श्रीलाल माली , प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश चंद् भागौड, तेज सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह भागौड ,मनोज जाट, अध्यापिका विद्या देवी, वरिष्ठ सहायक रश्मि शर्मा आदि ने परिंडा अभियान में सहयोग किया। इस दौरान गांव में कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए और परिंडों में प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लिया ! इस मौके पर प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाना पुनीत कार्य है।