Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी: 08 मामलों में 07...

भीलवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी: 08 मामलों में 07 वाहन जब्त,Against illegal mining in Bhilwara

भीलवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी: 08 मामलों में 07 वाहन जब्त

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में बुधवार को भीलवाड़ा जिले में कुल 08 प्रकरण बनाकर 07 वाहन जब्त किए गए।
खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि तहसील बिजौलिया में पाइरोफिलाइट का एक 87.17 टन का अवैध स्टॉक एवं 06 प्रकरण अवैध निर्गमन के बनाकर 118 टन बजरी जब्त की गई। 01 डम्पर अवैध निर्गमन के दौरान सदर पुलिस थाना में जब्त किये गये।
बुधवार को अभियान के दौरान 9.24 लाख रूपये शास्ती राशि वसूली की गई। अब तक उपखण्ड आसीन्द में 06 प्रकरण, उपखण्ड भीलवाड़ा में 08 प्रकरण, उपखण्ड बिजौलिया में 09 प्रकरण, उपखण्ड गंगापुर में 10 प्रकरण, उपखण्ड गुलाबपुरा में 05 प्रकरण, उपखण्ड हम्मीरगढ़ में 08 प्रकरण, उपखण्ड करेड़ा में 03 प्रकरण, उपखण्ड माण्डल में 04 प्रकरण, उपखण्ड रायपुर में 10 पकरण एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 22 प्रकरण बनाये गये है। परिवहन विभाग द्वारा अब तक 24 प्रकरण बनाकर 0.96 लाख रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है।
अभियान के दौरान अब तक कुल 54.55 लाख 3रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES