Homeभीलवाड़ावारंटी को जावद से जोधपुर लेकर जा रही पुलिस टीम की स्कॉर्पियो...

वारंटी को जावद से जोधपुर लेकर जा रही पुलिस टीम की स्कॉर्पियो ट्रेलर से टकराई, पुलिसकर्मियों और आरोपित सहित पांच घायल

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मध्यप्रदेश के जवाद से एक आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जौधपुर जा रही पुलिस टीम की स्कॉर्पियो मंगलपुरा बाईपास पर ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में दीवान, कांस्टेबल व आरोपित सहित दो चालक घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ।एमजीएच चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया कि जौधपुर जिले के बिलाडा थाना इलाके के लावा निवासी महेंद्र पुत्र श्यामलाल विश्नौई मध्यप्रदेश के जावद जेल में बंद था। वहीं महेंद्र, आबकारी अधिनियम के एक मामले में जौधपुर के भोपालगढ़ पुलिस का वांछित है। ऐसे में भोपालगढ़ थाने का दीवान सुरेश पुत्र जवरा राम विश्नौई, कांस्टेबल भाखर राम जाट व दो चालकों सूरज पुत्र भीयाराम विश्नौई और दिनेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नौई के साथ आरोपित महेंद्र को लेने जावद गये। पुलिसकर्मियों ने प्रोडक्शन वारंट के तहत महेंद्र को जेल से प्राप्त किया। इसके बाद ये लोग जौधपुर के भोपालगढ़ थाने के लिए रवाना हुये। गुरुवार को इनकी स्कॉर्पियो भीलवाड़ा के मंगलपुरा बाईपास पर एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दीवान, कांस्टेबल, आरोपित व दोनों चालक घायल हो गये। इन सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों से घटना की जानकारी ली।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES