Homeभीलवाड़ामदर्स डे पर किया माताओं का सम्मान

मदर्स डे पर किया माताओं का सम्मान

भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी मैन भीलवाड़ा ने मदर्स डे पर माताओं का सम्मान करने हेतु कार्यक्रम रखा । कार्यक्रम की शुरुआत ममता जैन, निरुपमा जैन आदि ने नवकार मंत्र उच्चारण कर मंगलाचरण से एवम जेएसजी अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू सचिव सुनील नाहर ,उपाध्यक्ष निर्मल खजांची ,सहमंत्री नवीन बागरेचा ,कोषाध्यक्ष प्रदीप साखलाँ आदि पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया । रजनी डोसी, सोनल मेहता आदि ने नवकार महामंत्र व मंगलाचरण किया ।अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने बताया कि 5 ऐसी माताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने बहुत ही संघर्षपूर्ण जीवन जी कर सबके लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की श्रीमती कंचन देवी सकलेचा, सुशीला कोठारी, प्रमिला सूरिया, कमला खजांची , इन्दुलता चौधरी आदि जिन्होंने परिवार में प्रेम और अपनेपन से सबके लिये आदर्श भूमिका प्रस्तुत की व बच्चों को इस लायक बनाया है कि वो समाज में कई पदों को शोभायमान हैं व समाज में दान ,तप ,त्याग ,धर्म ध्यान कर एक अलग पहचान बनाई है।

इस दौरान सभी माताओं ने संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन को आशीर्वाद देते हुए संगिनी ग्रुप की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संगिनी ग्रुप भीलवाड़ा में कुछ प्रोत्साहित कर के महिलाओं को नई दिशा प्रदान कर रही हैं। गुणमाला जैन, मधु लोढ़ा ,अरुणा पोखरणा, ममता जैन, मधु मेडतवाल, दीपा सिसोदिया,जूली सूर्या, सोनल नाहर, मीरा चंडालिया, सन्तोष देवी सिंघवी ,प्रियंका चौधरी, खुशबू खटोड, चेतना चपलोत,नीतू डूगरवाल , अनिता डांगी, प्रीति बोहरा, अंजना ओर्डिया, दर्शना सिंघवी, निर्मला डोसी,आशा चोधरी निर्मला बुलिया , कुसुम श्री श्रीमाल आदि कई महिलायें उपस्थिति रही व सभी ने इस प्रेरणामय कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने का प्रस्ताव रखा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES