Homeराजस्थानकोटा-बूंदीघाड थाने में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज,

घाड थाने में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज,

घाड थाने में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज,Case of missing elderly woman

– 7 मई को गांव से बस में बैठकर निकली महिला को तलाशने पर भी नहीं लगा कोई सुराग

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/दूनी/देवली।स्मार्ट हलचल/देवली उपखण्ड क्षेत्र के घाड थानांतर्गत रंगविलास गांव की रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला सुरजा देवी पत्नि गोपाल बैरवा जो कि 7 मई को सुबह राजमहल से उनियारा जाने वाली बस से नगरफोर्ट व उसके बाद दिल्ली जाने की कहकर घर से निकली, जो लापता हो गई हैं। महिला के परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों को संदेह था कि वह उसके बड़े पुत्र सोनू के पास दिल्ली भी जा सकती है तो वहाँ पर भी उसकी तलाश की गई तथा रिश्तेदारों आदि में भी जानकारी करने पर महिला का अब तक 4 दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिसको लेकर महिला के पति गोपाल बैरवा ने घाड थाने में महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोपाल पुत्र कल्याण बैरवा निवासी रंगविलास ने थाने में दी रिपोर्ट में मांग की है कि उसकी पत्नि की जल्दी तलाश कर लापता महिला को उसके परिवार से मिलाएं, ताकि कोई दुर्घटना अनहोनी आदि से बच सके। वहीं महिला के छोटे बेटे ने बताया कि उसकी मां को आसपास क्षेत्र में काफी तलाशी की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। साथ ही रिपोर्ट में बताया कि लापता महिला का रंग गेंहूआ तथा कद 5 फीट का है व सोने-चांदी के गहने भी पहनी हुई है, जिससे परिवार को कोई अनहोनी होने की आशंका भी सत्ता रही है, घटना की चिंता से परिजन व गांव वाले काफी संकट में है। परिजनों ने यह भी बताया कि वह नगरफोर्ट में दवाई लेकर दिल्ली जाने की कहकर घर से निकली थी, जो बीच रास्ते में कही लापता हो गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES