सांवर मल शर्मा
आसींद 12 मई । सीबीएसई बोर्ड के घोषित हुए 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय हुरडा़ से छात्र हिमेश कुमार हिण्डोनिया ने बाहरवी विज्ञान वर्ग मुख्य विषय में 95.40%ओर अतिरिक्त विषय को सम्मिलित करते हुए 94.80 फीसद अंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है। हिमेश का कहना है कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना संभव है और डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा है की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इस नक्शे कदम पर चलते हुए आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है हिमेश के पिता शंकरलाल हिंडोनिया इंडियन गैस एजेंसी आसींद में कार्य करते थे लेकिन 2 महीने पहले छत से गिरने पर रीड की हड्डी फैक्चर होने के कारण घर पर ही बेड रेस्ट पर ह व माता सीमा देवी आसींद सीएचसी पर आशा सहयोगिनी है। हिमेश ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी पापा, बड़े भाई की दुआओं के साथ ही गुरुजनों की मेहनत को दिया है । हर बच्चे को चाहिए अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। वही हिमेश ने बताया कि उनके कुल तीन भाई ह वह सबसे छोटा है ।