West Bengal sadhus beaten naked: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के एक समूह को भीड़ की ओर से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासत तेज हो चली है. संतों पर हमले की क्लिप वायरल होने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना एक अपराध है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Sadhu Beating Viral Video) हो रहा है. साधुओं की पिटाई की घटना सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) हमलावर है. बीजेपी ने टीएमसी सरकार पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि क्या सिर्फ शाहजहां शेख को ही बंगाल में संरक्षण मिलेगा. आरोप है कि टीएमसी से जुड़े लोगों ने ही साधुओं की पिटाई की है. कुछ लोग इसे पालघर जैसी घटना बता रहे हैं, जिसमें 2 साधुओं को पीट-पीटकर मार डाला गया था.
साधुओं को निर्वस्त्र करके पीटा
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पालघर में मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा. ममता बनर्जी के शासन में शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को सरकारी संरक्षण मिलता है और साधुओं की पीट-पीट कर हत्या की जा रही है. पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है.”
बता दें कि इंटरनेट पर एक 30 सेकेंड का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर साधुओं के समूह को भीड़ की ओर से निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है। हालांकि इस वीडियो के पीछे की कहानी है अबतक इसपर कुछ भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अमित मालवीय ने इस घटना की तुलना पालघर की घटना से की है। दरअसल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की गई थी। इस दौरान साधुओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के लिए ये साधु गंगासागर जा रहे थे।