Homeभीलवाड़ाहजरत ख्वाजा सूफी अब्दुर्रज्जाक शाह के सालाना उर्स में उमड़ी जायरीनो की...

हजरत ख्वाजा सूफी अब्दुर्रज्जाक शाह के सालाना उर्स में उमड़ी जायरीनो की भीड़

हजरत ख्वाजा सूफी अब्दुर्रज्जाक शाह के सालाना उर्स में उमड़ी जायरीनो की भीड़,

सुदर्श अवार्ड समारोह मैं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,


शक्करगढ़
स्मार्ट हलचल।जूनिया कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित मुर्शिद नगर में चल रहे हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत ख्वाजा सूफी अब्दुर्रज्जाक शाह के 12 वें सालाना उर्स में दूसरे दिन जायरीनो भीड़ उमड़ी। दूर दराज से आए अकीदतमंद जायरीनों ने दरगाह पर फूल व चादर चढ़कर मन्नत मांगी।
वहीं दोपहर 4:00 बजे बाद दरगाह परिसर में राजा की पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जूनिया की ओर से सुदर्श अवार्ड 2024 का आयोजन रखा गया। जिसमें सूफी कॉन्फ्रेंस के दौरान सामाजिक, विज्ञान, शिक्षा,चिकित्सा,के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें शांति सद्भाव के लिए हजरत सैयद जियाउद्दीन जियाई, शिक्षा के क्षेत्र में रिटायर्ड जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वॉइस चांसलर कोटा विश्वविद्यालय के निर्देशक ओंकार सिंह, विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रोफेसर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डॉ अब्दुल सलाम अंसारी,व साहित्य के क्षेत्र में साहित्यकार प्रोफेसर, रिटायर्ड संस्थापक बोधि प्रकाशन जयपुर के संदीप शर्मा, एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में समाजसेवी में शिक्षा विद निर्देशक अल जामिया तुल औलिया, कोषाध्यक्ष, केजीएन हॉस्टल जयपुर के सईद अनवर शाह व प्रतिभावन विद्यार्थियों को दरगाह के सज्जादानशीन सूफी अब्दुल लतीफ शाह (अन्ना मिया ) व पटना से हजरत सैयद समीमुद्दीन अहमद ने अवार्ड प्रदान किया। साथ ही सभी को सोल ओढ़कर कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथी धार्मिक पुस्तकों का विमोचन कर आदान-प्रदान किया गया।
देर रात महफिले कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जिसमें दूरदराज से आये कई कव्वाल पार्टियों ने सुफियाने कलाम पेश किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES