राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में एक परिवार रात्रि जागरण में गया पिछे से अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोना चांदी सहित नकदी चुरा कर फरार हो गए। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कस्बा निवासी सुनील पिता प्रभु लाल आचार्य ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि दिनांक 9 मई 2024 को समाज में रात्रि जागरण होने से वहां गया वापस घर आया तो लाईटें बंद होने से शंका हुई मोटरसाइकिल खडी कर अन्दर गया तो अज्ञात चोर पास के मकान में कुद कर फरार हो गए ।उनका कुछ दूर पिछा भी किया मगर दूर से चाकू बताया जिससे डर के कारण मैं उनको नहीं पकड़ पाया। वहीं अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर बक्से में रखे सोना का नेकलेस,चैन, अंगुठी व चांदी के पायजेब, सिक्के सहित 32 हजार रुपए लेकर फरार हो गए । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।