भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और एक सराफा व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर व्यापारी का स्कूटर लेकर फरार हो गए । व्यापारी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया । सर्राफा व्यापारी संजय कुमार सोनी अपनी दुकान बंद करके लक्ष्मीनगर स्थित अपने घर जा रहा था तभी हरनी महादेव रोड पर वहां मौजूद नकब्पोश लडको ने व्यापारी को रूकवाया और उसकी आखों में मिर्ची डाल कर धक्का दे दिया और व्यापारी घबराकर वहां से भाग निकला लेकिन जब वापस उस स्थान पर पहुंचा तो स्कूटी नही मिली। बताया की स्कूटी की डिक्की में दुकान की चाबी और जरूरी दस्तावेज थे । कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सीसी टीवी के आधार पर बदमाशो की तलाश में जुट गई है ।