Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दभू-अभिलेख निरीक्षक के घर से 41 लाख से ज्यादा की नकदी,10 लाख...

भू-अभिलेख निरीक्षक के घर से 41 लाख से ज्यादा की नकदी,10 लाख के कीमती जेवर बरामद,Bribe-taking land record inspector jailed

Bribe-taking land record inspector jailed:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर Dungarpur इकाई द्वारा Thursday को कार्रवाई करते हुए दिनेश पंचाल, भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) बिलडी को परिवादी से सामलाती भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी द्वारा देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए. एसीबी टीम को रिश्वतखोर गिरदावर दिनेश पंचाल के घर पर सर्च के दौरान 41 लाख से ज्यादा की नकदी, 10 लाख रुपये के कीमती जेवर, 2 औद्योगिक भूखंड, 2 आवासीय भूखंड, एक वाणिज्यिक भूखंड, नेशनल हाइवे पर 6500 स्क्वायर फीट की कृषि भूमि के साथ पति-पत्नी के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज एवं विभिन्न आरडी खातों की पासबुक, Bank खातों की पासबुक और एक Bank लोकर की चाबी मिली है. एसीबी टीम ने आरोपित को Friday को Udaipur एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित को कोर्ट ने जेल भेज दिया है

 आरोपित के नाम एक लग्जरी कार, आरोपित व आरोपित की पत्नी के नाम विभिन्न आरडी खातों का विवरण व विभिन्न बैंको के खातों की पास-बुक व चैक बुक के साथ ही एसबीआई बैंक डूंगरपुर के एक लॉकर की चाबी मिली है। इसके अलावा एसीबी टीम को आरोपित के रिहायशी मकान से करीब 10 लाख रुपये के कीमती जेवरात भी मिले है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES