पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम भालोजी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकार द्वारा निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत प्रधानाचार्य व शारिरीक शिक्षक राम गोपाल शर्मा व साईकिल प्रभारी द्वारा छात्राओं को साईकिल वितरित की गईं। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 17 छात्राओं को साइकिल बांटी गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शारिरीक शिक्षक राम गोपाल शर्मा ने कहा कि साईकिल मिलने से बेटियों को अब विद्यालय आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बेटियां शिक्षित होंगी तो क्षेत्र का विकास होगा एवं बेटियां समय पर स्कूल पहुंचेगी शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगी। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।