बीगोद@वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित गीली लकड़ियों से भरे चार ट्रैक्टर जब्त किए
स्मार्ट हलचल/वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान कस्बे के नजदीक प्रतिबंधित गीली लकड़ी से भरे चार अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया हैं ओर ट्रैक्टर चालकों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं। वन विभाग की हुई उक्त कार्रवाई को लेकर लकड़ी माफ़िया में हड़कम्प मच गया हैं।
उप वन संरक्षक भीलवाड़ा के निर्देशानुसार वन सम्बंधित अवैध गतिविधियों के ख़िलाफ़ अभियान के अंतर्गत
मांडलगढ़ रेंज के क्षत्रिय वन अधिकारी (प्रथम)पुष्पेंद्र सिंह राणावत और द्वितीय सुरेश चंद्र चौधरी ने बताया कि टीम में शामिल वन संरक्षक रविन्द्र सिंह,नंद सिंह,शंकर लाल मेघवंशी,शंकर लाल खटीक व पशुरक्षक अब्दुल हकीम रात्रि में मांडलगढ़ और भीलवाड़ा मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बीगोद कस्बे के पास खटवाड़ा
मार्ग ओर भीलवाड़ा मार्ग की ओर से गीली लकड़ी से भरे ट्रेक्टर आ रहे थे। कार्रवाई के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में पँचमेल की गीली लकड़ियां भरी हुई मिली। ओर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में देशी बाबुल की लकड़ी भरी हुई थी। चारों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर मांडलगढ़ रेंज ऑफिस में ला कर खड़ा किया गया।
प्रतिबंधित अवैध गीली लकड़ियों के परिवहन करने के आरोप में चार ट्रैक्टरों के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं और चारों ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपी बीगोद निवासी भेरू लाल कुमावत,लाला राम माली,पप्पू कुमार माली निवासी मालीखेड़ा ओर खटवाड़ा निवासी छगन्नाथ को गिरफ्तार किया गया हैं।