Dirt in Gram Panchayat Panwad
पंचायत प्रशासन नहीं दे रहा है सफाई में ध्यान
राजाराम लालावत
देवली/टोंक। स्मार्ट हलचल
देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में गंदगी का इतना आलम है कि आने जाने वाले राहगीर आये दिन कीचड़ में फिसल कर गिर जाने से चोटिल हो रहे है। और गंदगी की बदबू से कहीं तरह की बीमारियां फैलने की संभावना है। इस ओर सफाई को लेकर पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत पनवाड़ बस स्टैंड से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल तक नालियां जाम होने से पूरा कीचड़ रोड पर फैल रहा है जिससे कहीं राहगीर और दुपहिया वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जो शनिवार को बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर कीचड़ की वजह से अचानक नाले में जा गिरा जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।और प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते खुद ग्रामीण सफाई कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया श्री राम भगवान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारतवर्ष में 22 जनवरी को लेकर साफ सफाई का स्वच्छता का अभियान चल रहा है। लेकिन स्वच्छता पर पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रशासन को इस मामले में कहीं बार अवगत करा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। इसी प्रकार मालियों के दरवाजे के पास,आसन मोहल्ला,पुरानी पंचायत,रेगर मोहल्ला, सहित कहीं जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिससे बदबू फैलने से संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है तथा गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।