चितौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने बेगूँ पहुंचे,पेयजल,बिजली सड़क के बारे में की चर्चा,विद्यार्थियों का किया सम्मान
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी हुए बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चितौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने बेगूँ पंचायत समिति सभागार मे सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा विषयों, करियर आदि के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा प्रेशर में आए बिना विषयों को सीखने पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्साह से भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने पुलिस थाना परिसर, बेगू में निर्माणधीन नवीन थाना भवन का भी अवलोकन किया। बेंगू क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने बेंगू के विभिन्न वार्डों का दौरा कर आमजन से पानी की उपलब्धता, मात्रा, शुद्धता आदि के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, टंकियों की नियमित सफाई करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पानी की सप्लाई व्यवस्था का भी अवलोकन कर पानी से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उप जिला चिकित्सालय बेंगू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, एमसीडी, ईसीजी कक्ष, लैबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया और स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता,उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने चित्तौड़गढ़ वाटर सप्लाई पैकेज वन के अंतर्गत निर्माणाधीन कंवरपुरा-आंवलहेड़ा 1500 एमएम एमएस पाइपलाइन कार्य का अवलोकन किया।