(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/आधुनिक भारत के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर भीलवाड़ा कॉंग्रेस कमेटी के दफ्तर में जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने पुष्प भेंट कर श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर महेश सोनी ,ईश्वर खोईवाल, मंजू पोखरणा, राजेन्द्र जैन , जीपी खटीक,मो . रफीक शेख , प्रकाश पितलिया , सुरेश बम्ब , मेवाराम खोईवाल मो .हारून रंगरेज , मुरलीधर कोली , लोकपाल गुर्जर , चन्द्र प्रकाश अमरवाल , शिवराज सुराणा , राजकुमार माली , गौरीशंकर दायमा,एडवोकेट भैरूलाल बैरवा,अनिल राठी , योगिता सुराणा , मंजू राठौड़ , सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।