प्रेम-प्रसंग के शक में भाई ने छोटी बहन का गला घोंटा, 3 साल बाद खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
कमल लोधा की रिपोर्ट
गुना:स्मार्ट हलचल/मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम वापची में तीन वर्ष पूर्व 13 वर्षीय एक नाबालिग बालिका की फांसी पर लटकी लाश की गुत्थी सुलझाकर बालिका की दम घोंटकर हत्या करने उपरांत लाश को फांसी पर लटकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस द्वारा घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच की गई एवं साक्षियों के कथन लिये गये । मृतिका की पीएम रिपोर्ट की क्यूरी कराये जाने पर डॉक्टर द्वारा अपनी रिपोर्ट में मृतिका के गले पर कोई लिगेचर मार्क नहीं पाया जाना एवं मृतिका को मृत्यु पश्चात फंदे पर लटकाया जाना लेख किया गया । प्रकरण की संपूर्ण मर्ग जांच पर मृतिका की दम घोंटकर हत्या कर लाश को फंदे पर लटकाना पाये जाने पर दिनांक 06 मार्च 2024 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मधुसूदनगढ़ थाने पर अप.क्र. 35/24 जुर्म धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा मृतिका के भाई धीरज सिंह पुत्र उमराव सिंह लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बापची थाना मधुसूदनगढ़ को संदेही मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस द्वारा उसके खिलाफ एकत्रित सबूत उसे बताये गये तो वह एकदम से टूट गया और अपनी बहन के प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हरकतों से परेशान होकर लोक शर्म के कारण गुस्से में आकर घर में मौका पाकर अपनी बहन के नाक-मुंह दबाकर उसे मार देना एवं लाश को फांसी पर लटका देना स्वीकार किया । 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की 3 वर्ष पूर्व की गई हत्या के उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी धीरज सिंह लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण की विवेचना जारी है ।