उपखण्डअधिकारी ने नरेगा कार्य स्थल का किया निरीक्षण
लू से बचाव के संबंध में दी जानकारी
पावटा|स्मार्ट हलचल/उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय ने बुधवार को ग्राम पंचायत सुजातनगर में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने मेट से श्रमिको के लिए कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि सभी श्रमिक धूप में कार्य करते समय अपना सिर ढक कर रखें। कपड़ा व गमछे का उपयोग करें, धूप में निकलने के पहले तरल पदार्थ का सेवन करने, निरंतर अंतराल पर पानी पीने, शरीर में पानी की कमी न होने देने, सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े , सिंथेटिक एवं गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचने की हिदायत दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हीट वेव तथा लू से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।