Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दउदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स 24-25 को, देशभर से...

उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स 24-25 को, देशभर से जुटेगें सीए

उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स 24-25 को, देशभर से जुटेगें सीए,Chartered Accountants Conference in Udaipur

– अलग-अलग समितियों का गठन कर तैयारियों में जुटे सदस्य
– दो दिवसीय कॉफ्रेंस में नौ सत्रों में होगी विभिन्न विषयों पर चर्चा
उदयपुर, 23 मई। स्मार्ट हलचल/भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के तत्वावधान में उदयपुर शाखा की ओर से 24-25 मई 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय नेटवर्किंग कान्फ्रेन्स का आयोजन रामी रॉयल रिसोर्ट, बलीचा में आयोजित होगी,
जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया की दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में प्रोफ़ेशन के भविष्य, सीए फ़र्म्स की वैल्यूएशन, ग्रोथ स्टेट्रेजीज, प्रैक्टिस के नये आयाम, सीए फ़र्म्स की कैपीसिटी बिल्डिंग, ऑडिट टूल्स, एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, चैट जीपीटी का प्रैक्टिस में प्रयोग, पैनल डिस्कशन एवम् विभिन्न पहलू समेत अनेक विषयों पर नौ सेशनों में चर्चा होगी।
शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने बताया कि कान्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, सीएमपी कमेटी चेयरमेन सीए रोहित रूवाटीआ, सीएमपी कमेटी वाईस चेयरमैन सीए उमेश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन सीए देबाशीष मित्र आदि उपस्थित रहेगें। शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप में सीए दयानिवास शर्मा , सीए रघुवीर पुनिया, सीए रोहित प्रधान, सीए जय छैरा, सीए देबाशीष मित्र अपने विचार रखेगें और प्रतिभागियों के साथ संवाद करेगें। काफ्रेन्स में पैनल डिस्कशन के लिए सीए योगेश चंद्र पोखरना, सीए वीएस नाहर, सीए रश्मि मालू, सीए अंकित जैन एवं सीए स्नेहिल शाह की कमिटी बनाई गई है। नेशनल कान्फ्रेन्स की तैयारियों हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। कांफ्रेंस के लिए ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य सीए हितेश भदादा, सीए चिराग़ धर्मावत, सीए शैलेंद्र कुनावत् एवं पूर्व अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती सभी कार्यों का अवलोकन कर रहे है।
– दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में होंगे नौ सेशन
सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि नेशनल कंाफ्रेन्स में 24 मई को पाँच एवं 25 मई को चार सेशन होंगे। जिसमें शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे तक उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रीय सीए संस्थान के अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा बतौर विशिष्ठ अतिथी मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात पहला सत्र होगा जिसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए देबाशीष मित्रा द्वारा प्रोफेशन के भविष्य(2047) विषय पर चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र में सीए दयानिवास शर्मा सीए फ़र्म्स की वैल्यूएशन एवं प्रैक्टिस की वैल्यू विषय पर तथा तीसरे सत्र में सीए उमेश शर्मा जी सीए फ़र्म्स की ग्रोथ स्ट्रेटेजिस पर प्रकाश डालेंगे। चौथे सत्र में सीए जय छैरा द्वारा प्रैक्टिस के नये आयामों एवं सीए फ़र्म्स को लोकल से ग्लोबल बनाने पर चर्चा होगी। प्रथम दिन के अंतिम सत्र में सीए रघुवीर पुनिया ग्रोथ ओरेंटेड सीए फ़र्म्स के सेटअप एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के हाई इनकम लेवल्स के विषय पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अगले दिन शनिवार को भी चार सत्र आयोजित किए जाएँगे।अंतिम में समापन समारोह में का आयोजन होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES