Homeअजमेरबजरी माफियों में खौफ का पर्याय बन चुके प्रशिक्षु आईपीएस कांबले *कांबले...

बजरी माफियों में खौफ का पर्याय बन चुके प्रशिक्षु आईपीएस कांबले *कांबले का हुआ कार्यकाल पूरा

बजरी माफियों में खौफ का पर्याय बन चुके प्रशिक्षु आईपीएस कांबले
*कांबले का हुआ कार्यकाल पूरा
*सीआई यादव ने पुनः कार्यभार संभाला

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/बजरी माफियों के लिए खौफ का पर्याय बन चुके पुष्कर थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अफसर शरण कांबले गोपीनाथ का गुरुवार को प्रशिक्षण का कार्यकाल पूरा हो गया ।सीआई राकेश यादव ने पुष्कर थाना प्रभारी का पुनः कार्यभार संभाल लिया है ।
आईपीएस के प्रशिक्षण कार्यकाल के समय पुष्कर क्षेत्र के कई अपराधिक एंगल पर अनुसंधान करने का प्रयास किया । इसी के चलते प्रशिक्षु आईपीएस कांबले ने अवैध खनन माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसने में कामयाब रहे । अपराधिक तत्वों में भय का माहौल बना रहा ।
हालांकि सीआई यादव की तैनाती के समय से ही नगर की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही थी । उसी मिशन में कांबले ने भी बख़ूबी से अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाकर सराहनीय कार्य को अंजाम दिया ।
आईपीएसकांबले ने मैराथन दौड़ का सफल आयोजन कर युवाओ को एक नया संदेश देने में कामयाब रहे। उनका लक्ष्य था कि पुष्कर नगर के युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे । उन्होंने नगर में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को युवा वर्ग के लिए वरदान बताया ।
प्रशिक्षु आईपीएस कांबले के पुलिस व आमजन के संयुक्त प्रयासों से ग्रीन पुष्कर के लिए पवित्र पुष्कर सरोवर के चारो और वृक्ष रोपण करना , युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखने हेतु युवाओ का खेल कूद , दौड़ व अच्छे स्वास्थ्य के प्रति झुकाव के लिए कारगर प्रयास किया । नगर के मुख्य स्थलों पर अत्याधुनिक सीसी कैमरे लगाकर नगर में मोटर साईकिल व अन्य चोरियो पर अंकुश लगाना पुष्कर पुलिस का लक्ष्य था । जिसको सीआई यादव इस मिशन को साकार रूप देंगे l
कांबले ने पुष्कर से विदा होने से पूर्व एक वीडियो जारी कर अवैध बजरी व्यवसाय से जुड़े 900 सदस्यों के व्हाट्सएप ग्रुप का खुलासा किया । जो सोसल मीडिया के जरिए पुलिस की एक्टिविटी पर नजर से लेकर अवैध पत्थर व बजरी परिवहन को अंजाम देते रहे है । इतने बड़े नेटवर्क के खिलाफ कार्यवाही से बौखला कर बजरी माफिया द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप को मनगढ़त व झूठा बताया ।
कांबले ने पुष्कर पुलिस में तैनात अधिकारी हेड कांस्टेबल तकनीकी स्टाफ की सराहना करते बताया कि पुष्कर जैसे तीर्थ नगरी की कानून व्यवस्था को बहुत अच्छे से अंजाम देने में पुष्कर पुलिस काबिल है। पुष्कर में आने वाले रोजाना हजारों श्रद्धालुओ का आगमन व वीवीआईपी मूमेंट के बाबजूद पुलिस स्टाफ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखे हुए है।
सीआई यादव ने पुष्कर थाना प्रभारी का पुनः कार्यभार संभालने से पूर्व जगत पिता ब्रह्मा जी के दर्शन कर ब्रह्म सरोवर को नमन किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES