पत्रकारों की मांग को प्राथमिकता से उठाया जाएगा- विधायक मेघवाल
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला-
पत्रकारों की मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा यह बात डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल ने चौमहला में आयोजित जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) के नववर्ष स्नेह मिलन और विधायक सम्मान समारोह में कही। विधायक कालूराम मेघवाल ने पत्रकार संगठन जार के कार्यों और पत्रकारिता की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जार से जुड़े पत्रकार सभी प्रकार की समस्याओं और मुद्दों को निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करते हैं। विधायक ने कहा कि वे पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। कार्यक्रम को मुख्यवक्ता जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा ने सम्बोधित करते हुए पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि विधायक पत्रकारों की मांगों की गम्भीरता को समझकर उनके निष्पादन में सहयोग करें । साथ ही कछवाहा ने कहा कि पत्रकारों को सदैव संघर्ष ही करना है क्योंकि संघर्ष उनकी नियति है साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में पत्रकारों के प्रतिनिधि के रूप में सिविल लाइंस जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा पत्रकारों के एडवोकेट जनरल है उसी प्रकार डग विधायक भी पत्रकारों के एडवोकेट जनरल बनकर उनकी मांगों को उठाएं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, जार जिला इकाई के मनोज जैन, किशोर सोनी,अमित अग्रवाल, कमल सिंह परिहार व दिलीप श्रंगी ने सम्बोधित कर पत्रकारों की विभिन्न मांगों को उठाया। कार्यक्रम में जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशोवर्धन शर्मा ने किया। आयोजन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो और पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन आदि के लिए विधायक को जार की ओर से मांगपत्र सौंपा गया।इस अवसर पर जार जिला महासचिव तूफान सिंह चौहान, दिनेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पंवार, तहसील अध्यक्ष गंगधार रमेश मोदी,तहसील अध्यक्ष डग रोमेश व्यास,अंशुल भावसार, संस्कृति जैन,वसीम अकरम,सुरेश खमोरा,कलीम खान, आबिद हुसैन,मुकेश पोरवाल, किशोर विश्वकर्मा,अलीम भाई, राजू वर्मा,अमजद अली,मुकेश शर्मा,मेहरबान सिंह ,निकुंश विश्वकर्मा आदि के साथ करण सिंह, देवीसिंह, आदित्य कटारिया,भगवान सिंह आदि गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। आयोजन में सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।