भीलवाड़ा । श्री राम गौ सेवा समिति के अध्यक्ष रामबाबू ने बताया की तेजाजी चौक रपट के बालाजी के सामने नाले की दीवार टूटी हुई है जिससे आए दिन गोवंश नाले में गिर जाते हैं गिरने के बाद इतना कचरा है कि वह दिखाई नहीं देते शुक्रवार शाम को भी एक भैस का बछड़ा गिर गया था जिसे बड़ी मशक्क्त से बाहर निकाला जिसमे गौसेवको की जान भी जा सकती थी,नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारियों से अपील करते हैं कि भीलवाड़ा शहर में जितने भी नाले हैं जिन पर पटिया ढके और जो उनकी दीवारें टूटी हुई है उन दीवारो को पूरी करके गोवंश को निजात दिलावे । ऐसे ही भारद्वाज अस्पताल के पास खुले नाले मे एक गौवंश भी गिर गया जिसे बड़ी मशक्क्त से बाहर निकाला गया । गौसेवक सेवा के लिए तैयार है पर गौवंश कि मृत्यु इस लापरवाही के चलते नहीं होने देंगे ।