Homeस्पोर्ट्सआईपीएल 2024 के ‘गुमनाम हीरो’ को 25-25 लाख रुपये देने का एलान...

आईपीएल 2024 के ‘गुमनाम हीरो’ को 25-25 लाख रुपये देने का एलान ,Reward for IPL groundstaff and pitch curators

Reward for IPL ground staff and pitch curators: Unsung Heroes:आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद ग्राउंडस्टाफ और पिच क्यूरेटर को मोटी रकम देने का एलान किया। 26 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया और तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। आईपीएल का 17वां सीजन जीतने के बाद केकेआर की टीम को 20 करोड़ रुपये इनाम राशि के रूप में मिले। वहीं, रनर्स-अप टीम पर भी करोड़ो की बरसात हुई। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के ‘गुमनाम हीरो’ को 25-25 लाख रुपये देने का एलान किया।बीसीसीआई ने सभी इंडियन प्रीमियर लीग टीमों के कुल 10 रेगुलर वैन्यू के ग्राउंड्समैन को तोहफा दिया है। इन दसों वेन्यू को 25-25 लाख रुपये का इनाम दिया है। जोकि ग्राउंड्समैन में बांटे जाएंगे। इसके अलावा भी 3 वेन्यू को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस ऐलान के बाद से ग्राउंड्समैन काफी खुश हैं।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘हमारे सफल टी20 सीज़न के गुमनाम नायक (Unsung Heroes) अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया।’ हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे, और 3 अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।’

ग्राउंड्समैन

ग्राउंड्समैन के वैसे तो मैदान पर कई सारे काम रहते हैं, लेकिन ये लोग तब दर्शकों को ज्यादा नजर आते हैं, जब मैच को दौरान मैदान पर अचानक बारिश होने लगे। इस दौरान इनका काम जल्द से जल्द मैदान को कवर करने का होता है। इसके बाद पिच को सुखाने से लेकर साफ-सफाई तक मैदान से जुड़े कई सारे काम यही देखते हैं।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES