दांतडा वाला बाबा गौ शाला का दूसरा विशाल वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
बानसूर। कस्बे के रामपुर में शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर श्री दांतडा वाला बाबा गौ शाला का दूसरा विशाल वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। गौशाला कमेटी के सदस्य योगेश पलसाना ने बताया कि गौ माता की सेवा के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को पिछले एक साल के व्यय का ब्योरा दिया गया। इस दौरान गौ माताओं की सेवा के लिए ग्रामीणों द्वारा सहयोग भी दिया जाता है। जिसमें सभी समाजों की ओर से गायों के लिए चारा, गुड और आर्थिक सहयोग दिया गया। डॉ. विजय यादव ने बताया कि गाय माता की सेवा करना हमारा धर्म ही नहीं जिम्मेदारी भी है। भारत माता और गौ माता को माता का दर्जा दिया गया है। क्योंकि धरती माता हमे खाने को अन्न देती है और गौ माता हमें दूध देती है। साइंस भी मान चुका है कि गाय का दूध सबसे श्रेष्ठ माना गया है। गाय का गौमूत्र भी दवा में काम आता है। इसलिए गाय माता की तन मन और धन से सेवा करना हमारा कर्तव्य है। सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि नवयुवक मंडल की टीम ने आठ साल से बंद पड़ी गौ शाला को पिछले 2 सालों से ग्रामीणों के सहयोग से चालू किया है। इस दौरान प्रेम दास महाराज, डीसी यादव, गोवर्धन जांगिड, नरेश पलसाना,सरपंच मुकेश जिलोवा, पंचायत समिति सदस्य रामवतार शर्मा, पूर्व सरपंच रामवतार मीणा, मोहन चौधरी,योगेश पलसाना, डॉ. विजय यादव, देशराज यादव, प्रदीप यादव, शिवम शर्मा, प्रियांशु यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।