पानी की समस्या को लेकर पटेल नगर वासियो ने चम्बल परियोजना के दफ्तर पर किया जमकर विरोध प्रदर्शन ।
जनता बोली तो फिर जिला प्रशासन नेताओ के दौरे निरीक्षण ,महज खाना पूर्ति
भीलवाड़ा ( महेन्द्र/ विषाल)
स्मार्ट हलचल।जिले व शहर में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है, जबकि जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं कि चम्बल व जलदाय विभाग पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करें। इसके लिए जलदाय विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए हैं, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर के नियमों की अवहेलना की जा रही है।
इसी के चलते पटेल नगर विस्तार की महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर चंबल के ऑफिस पर अधिकारियों का घेराव व धरना प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप लगाते हुवे कहा की चंबल प्लांट के पास रहते हैं उसके बावजूद भी हम बूंद बूंद पानी को लेकर मोहताज हैं ।
इस दौरान महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में सफाई तक नहीं होती नालियां भरी पड़ी हैं, इसे लेकर महिलाएं क्रोधित नजर आई कहां नेता लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं उसके बाद हमारी कभी सुध नहीं लेते उन्होंने कहा निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी को वोट दिए हैं वे भी वादा करके चले गए आज भी हम बूंद बूंद पानी से वंचित हैं चंबल परियोजना के बाहर हम पानी भरने आते हैं चौकीदार द्वारा अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जाता ताला लगा दिया जाता है तथा शब्द कहे जाते हैं इन सभी समस्याओं से जूझते हुए मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने चंबल परियोजना का घेराव कर
एक्सईएन चंबल परियोजना विनोद कुमार गर्ग को जल संकट
की समस्या से अवगत कराया अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि समय रहते पानी की समस्या का निदान करेंगे और जो भी कॉलोनीवासी पानी से वंचित हैं वहां अमृत जल परियोजना के तहत दो साल के भीतर वहां पानी की टंकी लगा शेष बची हुई सभी कॉलोनी में पाइप लाइन डाल कर सभीको पानी पहुंचाया जाएगा पर अभी इस योजना में समय लगेगा जिन इलाकों में पानी की लाइन है वहां पानी नहीं आ रहा है उसे चेक करवा सकते हैं ऐसा
आश्वासनआम जनता को आश्वासन दिया।
जल संकट से झुज रहे क्षेत्रवासियों ने शाम 6:00 बजे तक का समय दिया अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे क्षेत्रवासीयो का धरना बुधवार को भी चंबल परियोजना के बाहर जारी रहेगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
आप को बतादे कि चन्द दिनों पूर्व ही जिले में निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर के आजाद नगर में आमजन की चौखट पर जाकर पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली और निरीक्षण किया ।
उधर क्षेत्रवासियों ने जनसमस्याओं के निदान को लेकर
जिला प्रशासन , नेताओ द्वारा किये जा रहे निरीक्षण व दौरों को लेकर महज कागजी खाना पूर्ति किये जाने की बात कही ।