Homeभीलवाड़ाआमजन को प्रचंड गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ओआरएस कॉर्नर...

आमजन को प्रचंड गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ओआरएस कॉर्नर निर्मित कर पिलाया जा रहा ओआरएस घोल

शाहपुरा , 29 मई |पेसवानी

जिले में गर्मी की अधिकता को देखते हुए एवं लू तापघाट से बचने के लिए ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार शाहपुरा के 5 मुख्य केंद्रों तथा ज़िले के सभी ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय एवं उपकेंद्र स्तर पर बचाव के लिए ओआरएस कॉर्नर बनाकर ओआरएस का घोल पिलाने का नवाचार किया गया है |

इसी प्रकार नरेगा में कार्य कर रहे सभी मजदूरों को भी संबंधित क्षेत्र की एएनएम सीएचओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी द्वारा ओआरएस का घोल पिलाया जा रहा है |इस हेतु वर्तमान में प्रबंध निदेशक एनएचएम श्री जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा शाहपूराजिले में प्रभारी सचिव के रूप में ग्राम पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय एवं उपकंद्रो का निरीक्षण कर लू तापघात से बचाव एवं लू तापघाटके मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों से इस नवाचार को और बल प्रदान हुआ साथ ही मरीजों एवं उनके साथ रहने वाले सभी सगे संबंधी एवं नरेगा कार्मिकों को लु तापघाट से राहत मिल रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर एवं जिला चिकित्सालय पर इस दौरान छाछ एवं नींबू पानी का वितरण भी मरीजों एवं उनके परिजनों को किया जा रहा है |

शाहपुरा जिला चिकित्सालय में 5 ओआरएस कॉर्नर बनाए गए हैं तथा ब्लॉक शाहपुरा के सभी अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर बनाए गए हैं सीएससी संगरिया एवं फूलिया में भी इस नवाचार की शुरुआत की गई है |

इसी प्रकार शाहपुर में नगर परिषद द्वारा रामद्वारे के बाहर , नये बस स्टैंड सहित 5 स्थानों पर ओआरएस घोल पिलाने का कार्य आमजन को प्रचंड गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से किया जा रहा है |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES