Homeभीलवाड़ामीडियाकर्मियों के साथ मतगणना के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन, मतगणना...

मीडियाकर्मियों के साथ मतगणना के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन, मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी जारी होंगे रुझान

भीलवाड़ा, 29 मई। भारत निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मोहम्मद ताहिर की अध्यक्षता में मीडियाकर्मियों के साथ मतगणना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी ने बैठक में सभी मीडियाकर्मियों को मतगणना के दिन मीडिया कवरेज के संबध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकार पत्र वाले मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मतगणना हॉल के अंदर किसी भी स्टैण्डींग कैमरे से वीडियो की अनुमति नहीं है। हाथ में या कंधे पर कैमरा लेकर मतगणना प्रक्रिया का ऑडियो विजुअल कवरेज लेते समय, किसी भी परिस्थिति में, व्यक्तिगत मतपत्रों पर दर्ज वास्तविक वोटों, या ईवीएम में डाले गए वास्तविक वोटों की फोटो नहीं खींची जानी चाहिए या ऑडियो द्वारा कवर नहीं किया जाना चाहिए।

जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केंद्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। मीडियाकर्मियों को मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मीडिया सेंटर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर आयोग की आईटी एप्लिकेशन ट्रेंड-टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे मीडियाकर्मियों को एक ही स्थान पर मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक रोहित वर्मा, प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया संस्थानों के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
संलग्न फोटोः-
—000—

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES